ज्योतिष कर्मकांड (पुजा-पाठ) और लोक मंगलकारी श्रीमदभागवत ज्ञानकथा - अन्य महापुराणों के अधिकार रखनेवाले पं. नरसिंह महाराज व्यास का जन्म २५ जनवरी - १९६८ को बीकानेर (राजस्थान) में हुआ I वैष्णव व्यास परिवार में प्रारंभ से ही आध्यात्मिक जीवन द्रुष्टि से सम्पन्न - पोषण और परिपालन होने के कारण बचपन मे ही (मेरा) मन अपनी प्राचीन संस्कृति, परंपरा और धर्मशीलता - एवं जीवन को मार्गदर्शन देनेवाले ग्रंथो के प्रति आदर सम्पन हुआ I आत्मज्ञान और ज्ञान के लोक विकास के लिए ९ वर्ष की आयु में ज्योतिष कर्मकांड (पुजा - पाठ ) का अध्ययन ( पिताश्री सत्यनाराण जी व्यास ) से किया. तंत्र - मंत्र - यंत्र - रसायन विद्या का ज्ञान परम पूज्य (दादाजी) स्व. पं. चैनुमहाराजजी से किया I प.पू.स्व.पं. राधाकृष्णजी औझा - फिर शिवलोकवासी (प.पू.गुरुदेव) श्री.श्री. १००८ आचार्य महामंडलेश्वर पंच पीठधीश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद (भारती) से कुछ व्याकरण संस्कृत ज्ञान प्राप्त किया I
अधिक जानिए